26 April 2025

सिविल सेवक सोशल मीडिया से बचें

नई दिल्ली, एजेंसी। हाल ही में चयनित सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट से सावधान रहने के साथ ही उपहार, आतिथ्य और मुफ्त प्रचार से दूर रहना होगा।


ये भी पढ़ें - शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने को जिला समन्वयकों का मूल्यांकन

ये भी पढ़ें - डिजि-लाकर से अंकपत्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे छात्र

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया कि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका व्यक्तिगत आचरण आम जनता, जनप्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट संस्थाओं के प्रति उचित हो। इसके साथ ही नागरिक समाज संगठनों, सरकारी कर्मियों, अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों और समाज के कमजोर वर्गों के साथ आधिकारिक और सामाजिक संपर्क विनम्र, सम्मानजनक और गरिमापूर्ण हो।

उपहार या कोई अनुचित लाभ नहीं उठाएं

● वित्तीय मुद्दों का सावधानीपूर्वक हिसाब रखना और उपहार, आतिथ्य एवं मुफ्त प्रचार जैसे सभी प्रकार के प्रलोभनों को अस्वीकार करना।


● आपकी सफलता का किसी भी स्तर पर अनुचित तरीके से लाभ न उठाया जाए।


● सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट से बचें जो सेवा को बदनाम कर सकते हैं।


● ऐसी सामग्री पोस्ट करने के बारे में सतर्क और विवेकपूर्ण रहें, जिसे किसी अधिकारी/सेवा के सदस्य के लिए अव्यवसायिक या अनुचित माना जा सकता है।