25 April 2025

पेंशनरों को दो प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई राहत

लखनऊ। पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी महंगाई राहत की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत इन्हें महंगाई राहत की दो प्रतिशत वृद्धि के साथ एक और किस्त मिलेगी होगी। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया। इसके अलावा अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को महंगाई राहत दिए जाने का शासनादेश भी जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें - आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल करने की मांग

ये भी पढ़ें - आठवें वेतन आयोग का गठन न होने पर नाराजगी, शिक्षक व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन