हाईस्कूल के 2.81 लाख एक विषय में फेल
प्रयागराज । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत 27,32,165 परीक्षार्थियों में से 25,45,815 परीक्षा में शामिल हुए और 22,94,122 (90.11 प्रतिशत) पास हैं। इनमें से 2,81,473 (12.27 प्रतिशत) परीक्षार्थी एक विषय में फेल हो गए हैं। यूपी बोर्ड के नियम के अनुसार, हाईस्कूल के छह में से पांच विषय में पास होने पर छात्र को पास मान लिया जाता है। लिहाजा एक विषय में फेल छात्र भी पास हैं। हालांकि ये छात्र चाहें तो अपनी मार्कशीट सुधारने के लिए अंक सुधार या इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं। वहीं, 291 परीक्षार्थी दो विषय में फेल हैं और कम से कम एक विषय में पास होने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा। 2,26,300 (9.86 फीसदी) छात्र-छात्राएं तीन या अधिक विषय में फेल हैं और बोर्ड ने इन्हें क्रेडिट सिस्टम के लिए अर्ह माना है। यानि ऐसे छात्र चाहें तो जिस विषय में पास हैं उनके अलावा अन्य विषयों में अगले तीन वर्षों तक परीक्षा दे सकते हैं। इस दौरान वे यदि कुल पांच विषयों में पास हो जाते हैं तो उन्हें हाईस्कूल पास की मार्कशीट दे दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - 10 दिन में गैरहाजिर मिले 47 शिक्षकों को चेतावनी
ये भी पढ़ें - कहां है पाकिस्तानी शुमायला... तीन माह बाद भी सुराग नहीं लगा सकी पुलिस; फर्जी दस्तावेज से पाई थी शिक्षिका की नौकरी
ये भी पढ़ें - 45 जिलों में लू का येलो अलर्ट अगले दो दिन और चढ़ेगा पारा
हाईस्कूल में 96.81, इंटर में 86.67 प्रतिशत बंदी पास
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जेल में निरुद्ध 97.80 प्रतिशत जबकि इंटर के 86.67 फीसदी बंदियों को सफलता मिली है। हाईस्कूल में प्रदेश की 23 जेलों के कुल 94 बंदी परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 91 (96.81 प्रतिशत) को सफलता मिली है। वहीं इंटर के लिए 24 जेल से 105 बंदी परीक्षा में शामिल हुए और 91 (86.67 प्रतिशत) को सफलता मिली है।
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की इंटर के परिणाम में राजकीय स्कूलों के सर्वाधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है तो वहीं हाईस्कूल में वित्तविहीन स्कूल के बच्चों ने चमक बिखेरी है। एडेड माध्यमिक स्कूलों के परीक्षार्थियों का औसत प्रदर्शन रहा।
हाईस्कूल परीक्षा के लिए प्रदेश के 21480 वित्तविहीन या निजी स्कूलों के कुल 1654965 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए और 1522744 (92.01 प्रतिशत) को सफलता मिली है। वहीं 2537 राजकीय हाईस्कूलों के 87.72 प्रतिशत और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 86.58 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं।इंटरमीडिएट की परीक्षा में 968 राजकीय विद्यालयों के 110327 परीक्षार्थी शामिल हुए और 92275 (83.64 प्रतिशत) को सफलता मिली। निजी स्कूलों के 81.19 प्रतिशत, जबकि एडेड कॉलेजों के 80.72 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। पिछले साल हाईस्कूल में निजी स्कूलों के 91.42 प्रतिशत विद्यार्थी पास थे, जबकि इंटर के 85.34 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी।2023 में भी हाईस्कूल में निजी स्कूलों के सर्वाधिक 91.42 प्रतिशत जबकि इंटर में राजकीय स्कूलों के 85.34 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।