डीएलएड परीक्षा में 95 फीसदी रही उपस्थिति

 

प्रयागराज: डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की बहुविकल्पीय से शुरू परीक्षाओं में 95 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई, जिसमें पहले पाली की परीक्षा में 5386 छात्र पंजीकृत थे और 5139 छात्र उपस्थित रहे। वहीं, 147 छात्र अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - SBI में पैसा जमा कराने गए शख्स ने कुछ ऐसे भरी पर्ची, वायरल हो रही रसीद को देख लोग रोक नहीं पा रहे अपनी हंसी

ये भी पढ़ें - सर्विस बुक/ सेक्शन C / इनिशियल कैडर में *AT Primary* ✅




दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक हुई, जिसमें 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


यूपी बोर्ड के मार्कशीट पर लैमिनेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। परीक्षा में कुल 54,37,238 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 2025 से यह नया अंकपत्र प्रणाली लागू होगी।