प्रयागराज। प्रदेश के 2460 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में एलटी और प्रवक्ता के 9043 पदों पर भर्ती होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को रिक्त पदों की सूचना भेजी जा चुकी है। इनमें एलटी या सहायक अध्यापक के 7385 (2525 महिला व 4860 पुरुष) जबकि प्रवक्ता के 1658 (836 महिला व 822 पुरुष) पद शामिल हैं। वहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नवगठित आयोग की ओर से कराई जानी है।
ये भी पढ़ें - आधार न होने से प्राथमिक स्कूलों में दाखिले का संकट
ये भी पढ़ें - बेसिक स्कूलों में मिलेगी शिक्षा और सेहत की जानकारी
ये भी पढ़ें - इस राज्य में हाईकोर्ट में जजों के प्रमोशन के लिए एग्जाम हुआ, कोई भी पास नहीं हो पाया