28 April 2025

48 फीसदी ने ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा छोड़ी, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की निगरानी में परीक्षा

● शहर में परीक्षा के लिये 51 केन्द्र बनाए गए थे


● शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की निगरानी में परीक्षा



लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा में 48 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शहर में परीक्षा के लिये 51 केन्द्र बनाए गए थे। सभी केन्द्रों पर 22795 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें करीब 11853 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।


एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा में 52 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए। अन्य ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह आठ बजे ही बहुत से परीक्षार्थी पहुंच गए थे। सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के भीतर प्रवेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बर्खास्त 11 शिक्षकों से नहीं हो पाई रिकवरी

ये भी पढ़ें - होर्डिंग गिरने से शिक्षक की मौत, महिला घायल

केन्द्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों और राजकीय व एडेड स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचायों को निगरानी में लगाया गया था।