जिलों के अंदर तबादले की प्रक्रिया में देरी, 48 घंटे बाद भी नहीं शुरू हुए आवेदन, शिक्षक परेशान

 


लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय बाद शुरू होने वाली पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया अभी भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते अटकी हुई है। दो अप्रैल से शिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन 48 घंटे बाद भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है, जिससे शिक्षक वर्ग में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था कि एक जिले से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले के लिए आवेदन 1 से 11 अप्रैल तक और जिले के भीतर तबादले के लिए आवेदन 2 से 11 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। लेकिन दो अप्रैल को शुरू होने वाली यह प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है।


ये भी पढ़ें - एआरपी चयन के लिए दोबारा होगी काउंसिलिंग

ये भी पढ़ें - पी.एम. पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराये जान के निर्मित्त फ्लैक्सी फण्ड से समस्त छात्रों को सप्लीमेंट न्यूट्रीशन के अन्तर्गत "अतिरिक्त खाद्य समाग्री वितरण बन्द किये जाने के सम्बन्ध में।



शिक्षकों को पर्याप्त समय नहीं मिल रहा

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक इस देरी से परेशान हैं क्योंकि उन्हें आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा। जब वे विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। दूसरी ओर, शिक्षकों को 18 अप्रैल तक पूरी प्रक्रिया पूरी करनी है, जिससे गर्मी की छुट्टियों में वे अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सकें।

शिक्षक संगठनों ने जताई नाराजगी

उप प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लिए ट्रांसफर का लिंक अब तक जारी नहीं किया गया है, जिससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द यह लिंक जारी किया जाए और शिक्षकों को पर्याप्त समय दिया जाए।

वहीं, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट को लगातार चेक कर रहे हैं, लेकिन कोई अपडेट नहीं मिल रहा। उन्होंने विभाग से अपील की कि प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शिक्षक समुदाय बेसब्री से तबादला प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहा है। विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना होगा ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके।