मुंबई। भर्ती परिदृश्य चालू वित्त वर्ष (2025-26) में सकारात्मक बना हुआ है और 45 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि वे नए स्थायी पदों पर भर्ती करने की योजना बना रही हैं। हाल में जारी कार्यबल समाधान व मानव संसाधन सेवा प्रदाता 'जीनियस कंसल्टेंट्स' ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 45 प्रतिशत नियोक्ता नए स्थायी पदों पर नियुक्ति करने की योजना बना रहे हैं, जबकि 13% मौजूदा पदों पर कर्मचारियों को बदलने की योजना बना रहे हैं।