उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। बाराबंकी, अयोध्या समेत तमाम जिलों में तेज बारिश और आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्यों में आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 18 से 20 अप्रैल यानी कि तीन दिनों तक यूपी में बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी रहेगा। इसके अलावा, बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। यूपी के अलावा भी कई राज्यों में इसी तरह का अलर्ट जारी हुआ है।
यूपी के कम से कम 46 जिलों में बारिश, आंधी की संभावना जताई गई है। इसमें से रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बागपत जैसे जिले शामिल है। बारिश और आंधी तूफान की वजह से प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन यह कहर बनकर भी टूटा है। 18 से 20 अप्रैल के दौरान यूपी समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और पहाड़ी राज्यों में तेज गरज के साथ बिजली गिरने, तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी के अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यूपी में 18 अप्रैल को आंधी, बिजली और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि 19 और 20 अप्रैल को बारिश, आंधी के साथ-साथ 60 की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
यूपी के इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में 19 अप्रैल को बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट है। कानपुर में 18 और 19 अप्रैल को बारिश हो सकती है। गाजियाबाद में 18 अप्रैल को बारिश, तेज हवाओं की चेतावनी है। अलीगढ़ में 18 अप्रैल, आजमगढ़ में 18, 19 और 20 अप्रैल, बागपत में 18 व 19 अप्रैल, बांदा में 18 अप्रैल, भदोही में 18 और 19 अप्रैल, नोएडा में 18 अप्रैल को बरसात, आंधी की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, गाजीपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।