अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि का अनुमान

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।


हालांकि, बृहस्पतिवार को वाराणसी, सोनभद्र और मिर्जापुर जैसे प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में हुई छिटपुट बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन यह राहत अल्पकालिक रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से गर्मी एक बार फिर जोर पकड़ेगी।

मौसम विभाग ने 8 अप्रैल से पुरवाई हवाओं के असर के कारण तराई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है। इसके अतिरिक्त, विभाग ने इस दौरान बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में वज्रपात की आशंका व्यक्त की है।

बृहस्पतिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान आगरा में दर्ज किया गया, जो 39.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।