22 April 2025

पंचायत अधिकारी के लिए मुख्य परीक्षा 27 को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे होनी है। मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए जनपद की जानकारी के लिए परीक्षा जनपद की अग्रिम जानकारी आयोग की साइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इसमें अभ्यर्थी होमपेज पर जाकर Examination सेगमेंट के तहत संबंधित विकल्प पर जाकर वांछित प्रविष्टियां अंकित करते हुए परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना देख सकते हैं।आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है।

ये भी पढ़ें - दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को पृथ्वी दिवस (Earth dary )के आयोजन के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - यूपी: बीएसए अपने विवेक से स्कूलों के समय में कर सकेंगे बदलाव, भीषण गर्मी के कारण समय परिवर्तन की मांग

ये भी पढ़ें - जनपद में भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों का समय बदला

प्रवेश जारी करने के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।