19 April 2025

जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल

नई दिल्ली। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक जेईई मेन के सेशन-2 के नतीजे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जारी कर दिए।



जारी लिस्ट के अनुसार, 24 उम्मीदवारों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इनमें 22 लड़के, दो लड़कियां हैं। यूपी से श्रेयस लोहिया, सौरव, कुशाग्र बाइंगना ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। विद्यार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से परिणाम, स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने शुक्रवार दोपहर को वेबसाइट पर फिर नई फाइनल आंसर-की अपलोड कर दी थी। इसमें दो प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं, जिसके लिए बोनस अंक हैं। आपत्ति के बाद दो प्रश्नों के उत्तर भी बदले गए हैं। जेईई मेन रिजल्ट की कटऑफ मुताबिक सामान्य श्रेणी के छात्रों को जेईई एडवांस्ड के लिए अर्हता के लिए 93.10 पर्सेंटाइल की जरूरत होगी। ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए 79.43 तय की गई है। एससी के लिए कटऑफ 61.15, एसटी के लिए 47.90 है। 24 टॉपरों में यूपी से 3 मेधावी हैं।