18 April 2025

लापरवाही: शिक्षकों से पहले स्कूल पहुंचे बच्चे, 23 मिनट तक निहारते रहे ताला

 जौनपुर, धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय के गेट पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तक ताला लटकता रहा। शिक्षक से पहले स्कूल पहुंचे बच्चे ताला को निहारते रहे।

ये भी पढ़ें - समग्र शिक्षा अभियान के तहत 14 जिलों के चयनित सीएसए को किया जा रहा प्रशिक्षित,

ये भी पढ़ें - अनुकंपा नियुक्ति अप्रत्याशित लाभ नहीं: हाईकोर्ट


ताला खुलने के इंतजार में करीब 23 मिनट तक खड़े रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में एबीएसए ने प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।



इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर द्वितीय में सुबह 8:20 बजे विद्यालय में ताला लटकता रहा। बच्चे अध्यापकों के आने का इंतजार करते रहे। उक्त विद्यालय में जब बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे तो विद्यालय के गेट पर ताला लटकता मिला। लगभग 23 मिनट इंतजार करने के बाद तब जाकर विद्यालय का ताला खुला। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक पहुंचे तो बाहर खड़े बच्चे विद्यालय में प्रवेश किए।

राजेश कुमार वैश्य बीईओ धर्मापुर ने कहा कि विद्यालय में 7 बजकर 45 मिनट पर सभी शिक्षकों को पहुंच जाने का नियम है। इस मामले की जानकारी होते ही जांच की गई जिसमें प्रधानाध्यापिका प्रियंका रानी समाजपति समेत तीन शिक्षकों की लापरवाही पाई गई है। प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।