12 April 2025

जिलों में आरक्षियों का प्रशिक्षण 17 जून से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 आरक्षियों के पदों की सीधी भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 22 अप्रैल से शुरू होगा। इसके बाद इन अभ्यथियों की जिलों में ट्रेनिंग (जेटीसी) 17 जून से शुरू होगी। यह ट्रेनिंग एक महीने की होगी। इसके बाद इन अभ्यर्थियों का आधारभूत प्रशिक्षण जिलों की पुलिस लाइन व आरटीसी में 21 जुलाई से होगी। सभी अभ्यर्थियों की पूरी ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश में ही होगी। इस ट्रेनिंग के सम्बन्ध में आईजी स्थापना की ओर से सभी कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिख दिया गया है। वर्ष 2023 की यह भर्ती परीक्षा पर्चा लीक होने पर रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही यह परीक्षा पिछले साल पांच दिन 10 पालियों में हुई थी।

ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों में संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण /समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नामित , इस दिन से शुरू होगा निरीक्षण देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें - शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के क्रय से सम्बन्धित धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी०बी०टी०) के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खाते में अन्तरित करने हेतु आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में।