24 April 2025

15 लाख अभ्यर्थी सात साल से कर रहे शिक्षक भर्ती का इंतजार



प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में सात साल से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होने से करीब 15 लाख डीएलएड, बीटीसी व सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी के लिए भटक रहे हैं।

ये भी पढ़ें - कोई जरूरी नही है कि पत्नी पति को सांप से डसवाये ये भी काम उससे अधिक दर्दनाक होता है।।।

ये भी पढ़ें - डीएलएड में नकल मामले में डायट प्रवक्ता निलंबित




परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए वर्ष 2018 में दो विज्ञापन जारी किए गए थे। पहला विज्ञापन 68,500 पदों और दूसरा विज्ञापन 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए आया था। 68,500 शिक्षक भर्ती में 27,713 पद रिक्त रह गए थे। न्यायालय ने तीन माह के भीतर नया विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था। डीएलएड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव का कहना है कि न्यायालय के आदेश को सात माह बीत चुके हैं लेकिन नई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। प्रतिवर्ष 2.10 लाख अभ्यर्थी डीएलएड का कोर्स करते हैं और इसके बाद नौकरी के लिए भटकते हैं