12 April 2025

स्कूलों में संविधान दिवस 14 से मनेगा

लखनऊ। स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर प्रदेश के सभी प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संविधान दिवस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


ये भी पढ़ें - अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु यह दस्तावेज होंगे जमा

ये भी पढ़ें - डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग में बहाली पर लगाया अंकुश

इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक ने प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निदेशकों एवं सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम एक सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत तय की गई अवधि के दौरान प्रत्येक स्कूलों में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ की टैगलाइन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को संविधान के उपबन्धों, संविधान के निलरमाण की प्रलकरियां, लोगों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य और नीति निर्देशक तत्वों के बारे में बताया जाएगा।