एआरपी चयन के लिए दोबारा होगी काउंसिलिंग


 महराजगंज। अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) चयन के लिए दोबारा काउंसलिंग कराने के बाद चयन होगा। बीएसए ने डायट की तरफ किए गए निर्धारण पर विवाद उठने के कारण चयन सूची रद्द करते हुए तीन अप्रैल को दोबारा काउंसिलिंग के लिए आदेश निर्गत किया है।






सुबह 11 बजे तक जो चयनित प्रतिभागी बीएसए कार्यालय नहीं पहुंचेंगे। उनकी जगह पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अन्य प्रतिभागी को मौका दिया जाएगा। एआरपी चयन के लिए 20 मार्च को डायट में शिक्षकों की लिखित परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद सफल होने वाले माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार से गुजरे। मंगलवार को डायट से काउंसिलिंग चयन की सूची सुबह 10 बजे जारी की गई।



पनियरा के एक शिक्षक ने चयन में वरिष्ठता सूची का लाभ न दिए जाने का आरोप लगाकर बीएसए को प्रार्थना पत्र भी दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई तो पता चला कि एआरपी चयन में वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा गया।