लखनऊ, माध्यमिक स्कूलों के हजारों शिक्षक सेवा सुरक्षा की बहाली के लिए सोमवार को इको गार्डन में धरना देंगे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में आयोजित धरने और विधान भवन घेराव के लिए प्रदेश भर के 10 हजार से अधिक शिक्षक पहुंच रहे हैं। यहां से शिक्षक विधान भवन के लिए कूच करेंगे।
ये भी पढ़ें - प्रदेश में स्कूल खोलना अब और आसान होगा
ये भी पढ़ें - यूपी की साक्षरता दर 73% के करीब पहुंची
रविवार शाम को संगठन ने धरना स्थल पर आन्दोलन की होर्डिंग और बैनर लगवाए और तैयारियों का जायजा लिया। धरना स्थल पर पुलिस बल भी मुस्तैद हो गया है।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा का कहना है कि सेवा सुरक्षा की धारा 21, 12 व 18 को उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में समाविष्ट किए जाने को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक इको गार्डेन में धरना देंगे। यहां से शिक्षक पैदल विधान भवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे। रविवार शाम से ही शिक्षक आने शुरू हो गए हैं।