प्रदेश के सहकारी बैंकों में 10,000 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया




जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, आईबीपीएस को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

लखनऊ: प्रदेश के सहकारी बैंकों में 10,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस भर्ती की जिम्मेदारी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) को सौंपी जाएगी। यह जानकारी सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

राज्य मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक (यूपीसीबी) और जिला सहकारी बैंकों के व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। यूपीसीबी के व्यवसाय में 100 प्रतिशत और जिला सहकारी बैंकों के व्यवसाय में 42.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सहकारी बैंकों को लाभ की स्थिति में लाने के बाद अब बैंकिंग सिस्टम को तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जा रहा है और श्रम शक्ति को भी बढ़ाया जाएगा।


ये भी पढ़ें - पदोन्नत्ति मैटर : हिमांशु राणा की कलम से सुप्रीमकोर्ट अपडेट

ये भी पढ़ें - 🚨 *अतिमहत्वपूर्ण/ तत्काल*🚨उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का विवरण 'डिजिटल प्रवेश पंजिका में अंकित किये जाने के सम्बन्ध में।


छह माह में शुरू होगी प्रक्रिया

राज्य मंत्री ने बताया कि सहकारी बैंकों में मुनाफे की स्थिति बेहतर होने से अब कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कारण पांच हजार से दस हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले छह महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

बैंकिंग क्षेत्र में विकास की ओर बड़ा कदम

प्रदेश सरकार के इस फैसले से सहकारी बैंकों को मजबूती मिलेगी और बैंकिंग सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी। यह कदम न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा, बल्कि सहकारी बैंकों की सेवाओं को भी आधुनिक बनाने में सहायक होगा।