24 March 2025

MDM के तहत फल वितरण के दिन फल की जगह विद्यार्थियों को बाँट दिया गाजर-मटर, वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक निलंबित

 

अलीगढ़ के कंपोजिट विद्यालय सिरसा बिजौली में फल की जगह विद्यार्थियों को गाजर-मटर पराेसने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहरैना चंडौस से संबद्ध कर दिया गया है।



ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा और मूल्यांकन के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना, इस तारीख को करेंगे SR पंजिका कक्षोन्नति व अंक पत्र वितरण

ये भी पढ़ें - ARP पेपर विषय- विज्ञान

ये भी पढ़ें - ईद से पहले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को करें मार्च का भुगतान


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विद्यार्थियों को फल की जगह मटर व गाजर दिया गया। साथ ही उनसे घर से दोपहर का भोजन करके विद्यालय आने के लिए कहा गया। इससे पहले 28 फरवरी को बीएसए ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां मिली थीं। परिसर में गंदगी थी। निर्धारित समय-सारिणी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। मामले में प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया गया था। जवाब नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।