Job in SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एससीओ बनने का अवसर, वेतन 85,920 से 1,05,280 रुपये

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एससीओ (स्पेशललिस्ट कैडर ऑफिसर) के चार पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी भर्तियां मैनेजमेंट मिडिल ग्रेड स्केल- III में होंगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए / पीजीडीएम / पीजीपीएम/ मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।


वेतन 85,920 से 1,05,280 रुपये ।


आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष ।


चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।


शुल्क 750 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।


अंतिम तिथि 26 मार्च 2025


आधिकारिक वेबसाइट https// sbi.co.in