DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 2% बढ़ाने का फैसला, कैबिनेट ने दी मंजूरी

 DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता मात्र 2% बढ़ाने का फैसला, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी



केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। ईटी ने सूत्रों से यह खबर दी है। इस बढ़ोतरी से DA अब 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। इससे कर्मचारियों को सैलरी में फायदा होगा। यह फायदा 8वें वेतन आयोग से पहले मिलेगा। इससे केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करती है। यह बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई से लागू होती है। पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) मिलती है। यह सात साल में सबसे कम बढ़ोतरी है। इससे पहले जुलाई 2018 में 2% की बढ़ोतरी हुई थी।

ये भी पढ़ें - समर कैंप की तैयारी :: अंशकालिक अनुदेशक एवं शिक्षामित्र के लिए समर कैम्प आयोजन हेतु प्रस्तावित व्यय


कितनी बढ़ जाएगी सैलरी 


  1. अगर किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो 53% डीए के हिसाब से उसे ₹26,500 का महंगाई भत्ता मिलता होगा, लेकिन 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 का डीए मिलेगा. यानी कर्मचारियों की सैलरी में 1 हजार रुपये का इजाफा होगा. 
  2. वहीं 70 हजार रुपये की बेस‍िक सैलरी पर अभी महंगाई भत्ता ₹37,100 मिलता होगा, लेकिन 55 फीसदी डीए के हिसाब से ₹38,500 महंगाई भत्ता मिलेगा. यानी ऐसे कर्मचारियों की सैलरी में ₹1,400 की बढ़ोतरी होगी. 
  3. इसी तरह, ₹1,00,000 बेसिक सैलरी वालों को 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से ₹53,000    महंगाई भत्ता मिलता होगा, लेकिन अब 55 फीसदी के हिसाब से 55 हजार रुपये का डीए मिलेगा. यानी कर्मचारियों की सैलरी में 2 हजार रुपये मंथली की बढ़ोतरी होगी. 

78 महीने में पहली बार ऐसा 

पिछले कुछ साल में महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसदी के हिसाब से ही महंगाई भत्ता बढ़ा था, लेकिन 78 महीने यानी 6.6 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि डीए में सिर्फ 2 फीसदी का इजाफा किया गया है. इससे पहले साल 2018 में 2 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ा था. उसके बाद से लगातार 3 या 4 फीसदी का ही इजाफा देखने को मिला है.


2 महीने का मिलेगा एरियर

सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च के महीने में किया है. ऐसे में दो महीने का बकाया भी एक साथ जोड़कर मार्च की सैलरी के साथ दिया जाएगा. जनवरी और फरवरी महीने के साथ मार्च का भी महंगाई भत्ता एकसाथ सैलरी में जोड़कर कर्मचारियों के खाते में भेजा जाएगा. अगर किसी केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 19000 रुपये होगी तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर 10,070 रुपये मिलता था. अब 2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह भत्ता 10,450 रुपये हो गया है


ये भी पढ़ें - राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर हो रही है ठगी, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

ये भी पढ़ें - सुशासन के आठ साल शिक्षामित्र बेहाल: सबका साथ, सबका विकास, शिक्षामित्र हताश:: वीरेन्द्र छौकर

ये भी पढ़ें - लंच-डिनर पर 5% और आइसक्रीम खाई तो 18% जीएसटी, स्‍लैब में बदलाव की मांग; क्या कम होंगीं टैक्स दरें?