तुलसीपुर, श्रावस्ती
अभिशप्त दहेज ने एक युवती की जान ले ली। शादी के एक माह पहले दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थ गरीब माता-पिता की बेटी लक्ष्मी वर्मा (18) ने दुपट्टे के फंदे से लटककर जान दे दी। सुसाइड नोट में लिखा, दहेज की वजह से लड़कियों की जिंदगी खराब है। मंगेतर के परिजनों पर पांच लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए लिखा कि मेरे मां बाप के पास पांच लाख रुपये नहीं हैं।
मल्हीपुर के खांवा खुर्द निवासी
राम कुमार वर्मा के बच्चों में लक्ष्मी सबसे बड़ी थी। उससे छोटी दो बहनें गायत्री (14), सावित्री (12) और एक भाई अमित (9) है। बीए के बाद लक्ष्मी बीटीसी कर रही थी। 29 अप्रैल को उसका विवाह नेपालहुलास पुरवा ककरदरी निवासी रोहित वर्मा से होना था, लेकिन उससे पहले लक्ष्मी ने गरीब माता-पिता दहेज की मांग कैसे पूरी करेंगे, इस तनाव में जान दे दी। थाना प्रभारी आशीष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।