फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाली शिक्षिका बर्खास्त

 


उन्नाव। बांगरमऊ ब्लॉक के नेवल प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका प्राची कटियार के शैक्षिक अभिलेखों में नाम, जन्मतिथि में गड़बड़ी पकड़ी गई है। एसआईटी और डीएम स्तर से गठित कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने तीन साल से नियुक्त शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी हैं। 


ये भी पढ़ें - बड़ा बदलाव :अब आपके सोशल मीडिया, बैंक व ट्रेडिंग खाते खंगाल सकेगा आयकर विभाग: नए इनकम टैक्स बिल-2025 में कर अधिकारियों को मिले हैं कई कानूनी अधिकार

ये भी पढ़ें - कस्तूरबा विद्यालयों में बनेंगे ओपन जिम, खेल सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी


बीईओ को शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और रिकवरी के आदेश दिए हैं। बांगरमऊ के नसिरापुर गांव निवासी प्राची कटियार को 16 अक्तूबर 2020 को नियुक्ति पत्र मिला था। इस पर 17 अक्तूबर को बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था