प्रयागराज। आरटीई के तहत गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए चौथे और अंतिम चरण के आवेदन एक से 19 मार्च तक लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी 20 से 23 मार्च तक आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे। 24 मार्च को लॉटरी निकलेगी। 27 मार्च तक अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। तीसरे चरण में 860 आवेदन मिले थे, जिनमें से 162 रिजेक्ट हो गए और 570 का चयन हुआ। सीट फुल होने के कारण चयन के बावजूद 128 बच्चों का प्रवेश नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें - शिक्षिका से ऐसी हरकत: बीच सड़क पर खींचा दुपट्टा...दृश्य देख खौल उठा लोगों का खून
ये भी पढ़ें - बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त कक्ष निरीक्षको के संबंध में BSA का समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश