मथुरा। छाता कोतवाली के गांव बहरावली स्थित प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक अध्यापिका में मारपीट हो गई। इसका वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में अफरा-तफरी मच गई।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। इधर, गंभीर रूप से घायल हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनीलदत्त ने बताया कि इस गांव में प्राथमिक विद्यालय है।
विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी जौनपुर से ट्रांसफर होकर आई हैं। बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती और सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई। बमुश्किल लोगों ने बीच बचाव कराया। इसका वीडियो उन्हें प्राप्त हो गया है। उन्होंने मामले की
जांच खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश शुक्ला को सौंपी है।
अभी तक की जांच में पता चला है कि झगड़े की शुरुआत सहायक अध्यापिका ने की और उन्होंने ही पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हाथापाई की।
खंड विकास अधिकारी को दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। सहायक अध्यापिका की पहले भी झगड़ा करने की शिकायत मिली हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि इस संबंध उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें वीडियो - आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षिका के बीच जमकर मुक्केबाजी, एक दूसरे को उठाकर फर्श पर पटका