पूरे प्रदेश में खंगाली जाएगी शिक्षामित्रों की कुंडली: महानिदेशक

 


लखनऊ। लखनऊ मंडल में लंबे समय से अवैतनिक अवकाश लेकर गायब चल रहे 270 शिक्षामित्रों पर एक तरफ जहां कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं अब पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों की कुंडली खंगाली जाएगी, ताकि इस तरह का मामला कहीं और भी है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।


ये भी पढ़ें - आज से तीन दिन तेज हवाएं करेंगी परेशान, 10 मार्च के बाद बढ़ेगी गर्मी

ये भी पढ़ें - शिक्षक की घर के अंदर संदिग्ध हालात में मौत

ये भी पढ़ें - स्टेट रिसोर्स ग्रुप (SRG) को उनके मूल विद्यालय में सामान्य शिक्षण कार्य सम्पादित किये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से दिनांक 04.03.2025 के अपरान्ह में कार्यमुक्त

अमर उजाला ने 15 जनवरी के अंक में लखनऊ मंडल से जुड़े शिक्षामित्रों के अवैतनिक अवकाश लेकर लंबे समय से गायब रहने व इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का मामला उठाया था। इसका संज्ञान लेते हुए राज्य परियोजना

निदेशालय ने मंडल के सभी जिलों के बीएसए को ऐसे शिक्षामित्रों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


इसी क्रम में अब पूरे प्रदेश में भी शिक्षामित्रों की कुंडली खंगाली जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी बीएसए से समग्र शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग के तहत जिलों में कार्यरत शिक्षामित्रों का निर्धारित प्रारूप पर विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।