प्रयागराजः यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में है। नकल करने के आरोप में पकड़े गए परीक्षार्थियों को दी गई दूसरी उत्तरपुस्तिका का यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन तो कराया है, लेकिन नकल मामले की जांच/पूछताछ के बाद ही संबंधित परीक्षार्थी के परीक्षाफल के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा के दौरान अलग-अलग जिलों के केंद्रों पर 30 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया था। इसमें छात्र और छात्राएं दोनों हैं। नकल सामग्री को उत्तरपुस्तिका के साथ संलग्न कर
उसे अलग से सील कर जमा किया गया था। उसके बाद प्रश्नपत्र हल करने के लिए दूसरी उत्तरपुस्तिका दी गई थी, जिस पर परीक्षार्थियों ने बचे हुए समय में उत्तर लिखे। सचिव भगवती सिंह ने ऐसे परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक संबंधित मूल्यांकन केंद्र को भेजकर दूसरी उत्तरपुस्तिकाओं का अलग से मूल्यांकन कराया है। इन परीक्षार्थियों के साथ-साथ संबंधित केंद्र व्यवस्थापक एवं नकल पकड़ने वाले कक्ष निरीक्षक को बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के आक्षेप सेल में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसमें नामित अधिकारी संबंधित से पूछताछ कर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे.
In English
Prayagraj: The evaluation of answer sheets for the UP Board High School and Intermediate examinations is in its final stage. The UP Board has assessed the second answer sheets given to students caught cheating; however, a final decision on their results will be made only after an investigation and inquiry into the cheating cases.
During the examinations, 30 students, both male and female, were caught cheating at different centers across various districts. The cheating materials were attached to the original answer sheets, sealed separately, and submitted. Afterward, these students were provided with a second answer sheet to complete their exam within the remaining time.
Board Secretary Bhagwati Singh ensured that the roll numbers of these students were sent to the respective evaluation centers for separate assessment of their second answer sheets. Additionally, the board has summoned the concerned center administrators and invigilators who caught the students cheating for an inquiry at the regional board offices. Designated officials will conduct the questioning and submit their investigation reports.