निषादराज के जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

 निषादराज के जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

लखनऊः निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को मुलाकात कर स्कूली पाठ्यक्रम में निषादराज की जीवनी शामिल करने की मांग की है। उन्होंने प्रत्येक चैत्र नवरात्र की पंचमी को निषादराज के जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

करने की मांग भी की है।



मुख्यमंत्री से मुलाकात के


बाद रविवार को अपने आवास पर पत्रकारवार्ता में डा. निषाद ने बताया कि प्रयागराज जिले में स्थित श्रृंगवेरपुर में तीन अप्रैल को आयोजित निषादराज के जन्मदिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इससे पूर्व एक व दो अप्रैल को श्रृंगवेरपुर में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को


श्रृंगवेरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पूजा पाठ भी होगा। लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने 1977 में श्रृंगवेरपुर में मिलीं पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं को वहां म्यूजियम बनाते हुए उसमें प्रदर्शित करने की मांग की। श्रृंगवेरपुर में


आडिटोरियम व गेस्ट हाऊस बनाने और वहां के लिए बस चलाए जाने की मांग भी की। संजय निषाद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से श्रृंगवेरपुर का बहुत विकास हुआ है। सरकार ने किले को संवारने का काम किया है। निषादराज की 56 फीट ऊंची प्रतिमा लगी। अन्य कई विकास कार्य भी हुए हैं।