सीए फाइनल की परीक्षा साल में तीन बार होगी
नई दिल्ली, आईसीएआई ने परीक्षा प्रणाली में बड़े बदलावों की घोषणा की है। सीए फाइनल की परीक्षा अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। इससे छात्रों को अधिक अवसर मिल सकेंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने विश्व स्तर की सर्वोत्तम प्रथाओं से तालमेल बैठाने और छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए इसका निर्णय लिया है। पहले यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी। पिछले साल आईसीएआई ने इंटरमीडियट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था। अब सीए फाइनल की परीक्षाएं भी इसी तरह होंगी। अब तीनों स्तरों पर हर साल समान संख्या में प्रयास होंगे। इससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक अवसर मिलेंगे।
in english
The ICAI has announced major changes in the examination system. The CA Final exams will now be conducted three times a year, providing students with more opportunities. The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) took this decision to align with global best practices and offer greater flexibility to students. Previously, the exam was held twice a year.
Last year, the ICAI had already decided to conduct the Intermediate and Foundation course exams three times a year. Now, the CA Final exams will follow the same pattern. This means all three levels (Foundation, Intermediate, and Final) will now have the same number of attempts annually, giving students more chances to appear for the exams.