समय से पहले विद्यालय बंदकर चले गए शिक्षक

मऊरानीपुर। शुक्रवार को दोपहर 2:10 बजे उपजिलाधिकारी ग्राम रोरा प्राथमिक विद्यालय अचानक पहुंचे। जहां विद्यार्थियों की छुट्टी कर शिक्षक घर जा रहे थे।





उपजिलाधिकारी ने शिक्षकों को रोककर जब उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया तो एक शिक्षामित्र चार दिन से एवं एक शिक्षामित्र एक दिन से अनुपस्थित था। लेकिन प्रधानाचार्य द्वारा अनुपस्थित नहीं दर्शाया गया। जिसे लेकर निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेज दी गई। खंड शिक्षाधिकारी को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने खुद ही लाल स्याही से शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति दशा दी।


उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम रोरा में प्राथमिक विद्यालय दोपहर 2:10 बजे पहुंचे। जहां हेडमास्टर पवन कुमार विश्वारी बच्चों की छुट्टी कर विद्यालय से घर जाने को निकल रहे थे, विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर को देखने पर सहायक अध्यापक अनिल भार्गव गैर हाजिर थे। बताया गया कि बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी है, वहीं शिक्षामित्र स्वाति सिंह 24 फरवरी से विद्यालय नहीं आईं, उनकी उपस्थिति का कॉलम खाली पड़ा था। प्रधानाचार्य द्वारा अनुपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। इसी प्रकार शिक्षमित्र रामप्रकाश सुमन का 28 फरवरी का कॉलम खाली था। जिसमें अनुपस्थित दर्ज नहीं की गई थी। जिसे लेकर खुद अनुपस्थिति दर्ज की।