लखनऊ,नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में दो चरणों में स्कूल चलो अभियान संचालित करने के लिए शासन ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।
बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी इस आदेश के तहत स्कूल चलो अभियान का पहला चरण अप्रैल से 15 अप्रैल तक तथा दूसरा चरण ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने बेसिक शिक्षा निदेशक को इस अभियान का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सीएम ने बीते शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में दो चरणों में चलाने के निर्देश दिए थे।
साथ ही निर्देश हैं कि प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगायी जाए।
इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में हैण्डबिल छपवाए जाएं एवं विद्यालय स्तर पर वाल-राइटिंग कराये जाने के साथ ही स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया, स्थानीय सिनेमाघर, लोकल चैनल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिले, विकास खण्ड तथा विद्यालय स्तर पर रैली एवं प्रभात फेरी आयोजित कराई जाए। इस कार्य में जिले के जिलाधिकारी समेत कई अफसर सहयोग करेंगे।
शिक्षा अधिकारी नामांकन के लिए करेंगे प्रोत्साहित
सत्र के प्रथम दिवस को विद्यालयों को फूल, पत्तियों, रंगोली, झण्डियों, गुब्बारों से सजाया जाएगा। साथ ही विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली और चंदन का टीका लगाकर, पुष्प देकर, माला पहनाकर स्वागत करने को भी कहा गया है। उस दिन मध्याह्न भोजन में बच्चों के लिए रुचिकर व्यंजन यथा- हलवा, खीर आदि बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान झोपड़ियों, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले परिवारों पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। मण्डल, जिले तथा विकास खण्ड स्तरीय सभी शिक्षा अधिकारी अनिवार्य रूप से इस दौरान गांवों का भ्रमण करेंगे और अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इन इंग्लिश :
The government issued an order on Thursday to conduct the "School Chalo Abhiyan" (School Enrollment Campaign) in two phases during the academic session 2025-26.
According to the order issued by Deepak Kumar, Additional Chief Secretary of Basic Education, the first phase of the campaign will run from April to April 15, while the second phase will take place after the summer vacation, from July 1 to July 15. To ensure the campaign's success, the Director of Basic Education has been appointed as the nodal officer. The Chief Minister had directed during a review of the Basic Education Department last Saturday that the campaign be conducted in two phases.
Additionally, instructions have been given to install hoardings at prominent locations.
Furthermore, an adequate number of handbills are to be printed, and wall-writing should be carried out at the school level. Extensive publicity is to be done through local media, social media, local cinemas, and local channels. Rallies and morning processions (prabhat pheris) are to be organized at the district, development block, and school levels. District Magistrates and several other officials will cooperate in this effort.