मथुरा। गोवर्धन ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय सीह के प्रधानाध्यापक रमनलाल को बीएसए सुनील दत्त ने खंड शिक्षाधिकारी की संस्तुति पर निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बीईओ के निरीक्षण में पाया गया था कि विद्यालय का पानी का टैंक टूटा होने के कारण शौचालय और पानी पीने की टंकी में पानी नहीं आ रहा था। इसके अलावा प्रधानाध्यापक द्वारा कई वर्षों से मरम्मत कार्य भी नहीं कराया गया। कंपोजिट धनराशि का सदुपयोग नहीं किया गया।
विद्यालय की कृषि योग्य भूमि की कई वर्षों से प्रति वर्ष नीलामी से 50 हजार रुपये की धनराशि आ रही थी उसका भी ब्योरा नहीं दिया जा रहा था। नोटिस के बाद भी स्पष्टीकरण नहीं देने पर उन्हें निलंबित किया गया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।