शिक्षकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:शिक्षक संघ

 



हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक देवेंद्र सिंह चंदेल की अध्यक्षता में आंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि अलविदा जुमा का अवकाश घाेषित किया जाए।


 चौरा देवी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मान एवं प्रमाण पत्र दिया जाए। उन्होंने कहा शिक्षकों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना नोटिस एवं स्पष्टीकरण के कार्यवाही किए जाने पर घोर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। बैठक में जिला मंत्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी,मंत्री कुरारा अनुराग सिंह,रधुराज कुटार अध्यक्ष कुरारा,जितेंद्र श्रीवास जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति हमीरपुर विजय कुमार,संदीप चंदेल,विजय गुप्ता,राकेश त्रिपाठी,दिनेश,सुशील आदि उपस्थित रहे।