लखनऊ। प्राइमरी व अपर प्राइमरी के वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड 29 मार्च को नहीं अब अप्रैल के पहले सप्ताह में मिलेगी। शिक्षकों के भारी विरोध के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने शनिवार को इस बारे में संशोधित निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है।
ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा वित्त लेखाधिकारी कार्यालय में धांधली, 2 शिक्षक निलंबित, करोड़ों की धांधली का मामला
दरअसल, शिक्षकों ने पांच दिनों के वार्षिक परीक्षा की समाप्ति के ठीक अगले दिन परीक्षाफल (रिपोर्ट कार्ड) तैयार कर छात्र-छात्राओं को दिनांक 29 मार्च को वितरित किए जाने की घोषणा को पूरी तरह से अव्यवहारिक बताते हुए कड़ा विरोध किया था। शिक्षकों का कहना था कि कक्षा आठ तक की वार्षिक परीक्षा की यह समय सारणी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा और परिणाम दोनों का माखौल उड़ाना है। प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन मार्कशीट पर नंबर भरना, फिर प्रिंट आउट निकाल कर बच्चों को दिया जाना है, यह कार्य परीक्षा अवधि में किया जाना संभव नहीं है। परीक्षा अवधि और परिणाम के मध्य कॉपी चेक कर रिजल्ट फीड करने के लिए कम से कम 3 दिन का विराम अति आवश्यक है।
परीक्षा अवधि में ब्लॉक स्तर पर कॉपी चेक किया जाना वैसे भी संभव नहीं है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है जो 24 मार्च को शुरू होकर 28 मार्च को समाप्त हो जाएगी। मुल्यांकन का कार्य परीक्षा के साथ-साथ ही किए जाने तथा मूल्याकन के बाद 29 मार्च को परीक्षाफल घाषित करते हुए रिपोर्ट कार्ड भी दिए जाने के निर्देश दिए गए थे।