पूर्व एमएलसी, शिक्षा निदेशक रहे बासुदेव यादव गिरफ्तार


प्रयागराज, सपा के पूर्व एमएलसी और पूर्व शिक्षा निदेशक रहे बासुदेव यादव को मंगलवार को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया। आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट में पेश न होने पर बासुदेव यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। वाराणसी की विजिलेंस टीम स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनके आवास पर पहुंची और पूर्व एमएलसी को गिरफ्तार कर अपने साथ वाराणसी ले गई।


ये भी पढ़ें - शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र प्रस्तुत करने का संबंध में

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में 8 आईपीएस के तबादले,यूपी सरकार ने कई आईजी-डीआईजी की जिम्मेदारियां बदलीं

बासुदेव यादव के खिलाफ 2014 में भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार जनहित याचिका दायर हुई थी। उन पर शिक्षा निदेशक के पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति जुटाने का आरोप है। विजिलेंस ने बासुदेव यादव की एक निर्धारित अवधि के बीच हुई आय, खर्चों, खरीदी गई संपत्तियों व निवेशों के बारे में पड़ताल की।


जांच में बासुदेव यादव की निर्धारित अवधि में आय करीब 89.42 लाख रुपये थी, जबकि उनका खर्च करीब 1.86 करोड़ रुपये से अधिक पाया गया।