सुशासन के आठ साल शिक्षामित्र बेहाल: सबका साथ, सबका विकास, शिक्षामित्र हताश:: वीरेन्द्र छौकर

 



अछनेरा / विकासखंड अछनेरा क्षेत्र के गांव अटूस निवासी बीरेंद्र सिंह छौंकर ने बताया उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर आज खुशियाँ मना रही है। लेकिन आठ साल बीत जाने के बाद भी शिक्षामित्रों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए कार्य रही है लेकिन शिक्षामित्रों के भविष्य के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही है 2017 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों से वादा किया था कि सरकार बनने पर तीन माह के अंदर शिक्षामित्रों की सभी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा । 


ये भी पढ़ें - प्रेरणा पोर्टल पर ऐसे करें मार्क्स की फीडिंग

ये भी पढ़ें - मानव सम्पदा पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात एरियर की चरणगत भुगतान प्रक्रिया

ये भी पढ़ें - सत्र 2024-25 में परीक्षाफल उपरोक्त संशोधित होलिस्टिक कार्ड pdf के अनुसार ही बनाएं जिससे भविष्य में किसी तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े

शिक्षामित्रों को भी सरकार से बड़ी उम्मीद थी इसलिए बढ़ चढ़कर बोट किया था लेकिन सरकार शिक्षामित्रों की उम्मीदों पर खरी नहीं

उतरी आज आठ साल पूरे हो गए फिर भी शिक्षामित्रों की समस्याओं का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है जबकि पुनः चुनकर सत्ता में आये हुए सरकार को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। इन आठ सालों में आर्थिक तगी, मानसिक अवसाद, हृदयघात, आत्महत्या तथा असाध्य बीमारी के कारण इलाज के अभाव में 10000 हजार से अधिक शिक्षामित्र असामयिक ही काल के गाल में समा चुके हैं। यह शिलशिला निरंतर जारी है। महँगाई के इस दौर में प्रतिमाह मिलने बाले अल्प मानदेय से परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। शिक्षामित्र सरकार की तरफ आशा भारी निगाहों से टकटकी लगाए देख रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी से माँग है शिक्षामित्रों के साथ भी न्याय करते हुए उन्हें सम्मान पूर्वक जीने का हक दिया जाए।


ये भी पढ़ें - DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता मात्र 2% बढ़ाने का फैसला, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें - आयकर विभाग से सूचना: जिसके पास ऐसा मैसेज आया है अपना itr जरूर करा लेंगे

ये भी पढ़ें - समर कैंप की तैयारी :: अंशकालिक अनुदेशक एवं शिक्षामित्र के लिए समर कैम्प आयोजन हेतु प्रस्तावित व्यय