परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति किये जाने के सम्बंध में

 

विषय-परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति किये जाने के सम्बंध में-


महोदय


अनुरोध के साथ अवगत कराना है कि प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति अधिकांश तो वर्ष 2015 से नहीं हुई हैं। तथा मेरठ वाराणसी आदि कई जनपदों में तो वर्ष 2006 से नहीं हुई हैं। बेसिक शिक्षकों की पदोन्नतियां न होने से शिक्षकों में बेहद निराशा उतपन्न हो रही है। जिस पद पर नियुक्ति हो रही है उसी पद सेवा निवृत्त होते जा रहे हैं। प्रदेश के हजारों विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन हैं। सहायक शिक्षकों से विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है। दूसरी तरफ विभाग में अधिकारी लगातार अपनी पदोन्नति प्राप्त कर रहे हैं। बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति न किया जाना शिक्षकों के साथ अन्याय है कि प्रदेश का शिक्षक आक्रोशित है।


अतः आपसे अनुरोध है कि प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल की पदोन्नति जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर तथा सहायक अध्यापक प्राथमिक वि‌द्यालय की पदोन्नति जूनियर हाई स्कूल के सहायक अध्यापक तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के पद पर अतिशीघ्र करने का कष्ट


करें।