पुरानी पेंशन की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति के संदर्भ में।

 महोदय,

पूरे देश के शिक्षक कर्मचारिर्यो द्वारा NMOPS के बैनर तले लम्बे समय से पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति की माँग विभिन्न माध्यमों से उठायी जाती रही है। आप में जनवादी मामलों में निर्णय लेने की अभूतपूर्व क्षमता है। इसलिए देश का शिक्षक कर्मचारी आपसे यह उम्मीद करता है कि उसकी सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय सभी के हित में आपके द्वारा लिया जाएगा। देश का शिक्षक कर्मचारी NPS के दंश को झेल रहा है, हाल ही में सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) देने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत जो प्रावधान सामने आए है उससे प्रतीत होता है कि यह NPS से भी घातक सिद्ध होगा। इससे देश का अर्धसैनिक बल सहित शिक्षक कर्मचारी स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है।







देश के करोड़ों युवा शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों के बुढ़ापे की लाठी है पुरानी पेंशन जिसके लिए लगातार देश भर के कर्मचारी अलग-अलग माध्यमों से अपने हक की आवाज उठाते रहते हैं। पुनः आपके संज्ञान में लाने के लिए NPS/UPS के खिलाफ 01 अप्रैल 2025 को पूरे देश में काला दिवस मनायेंगे तथा 01 मई 2025 मजदूर दिवस पर शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। देश की सुरक्षा के लिए लगे हुए हमारे देश के अर्धसैनिक बल बिना अपनी जान की परवाह किए देश की रक्षा हेतु दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं। NPS/UPS से इन सब का भी भविष्य अंधकार में हो गया है। यह सब भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।


अतः आपसे निवेदन है की NPS व UPS जैसी घातक व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने एवं निजीकरण को समाप्त करने की कृपा करें।


धन्यवाद।