छेड़खानी पर हेड मास्टर को जूते-चप्पलों से पीटा

 

फतेहगंज पूर्वी, । हेड मास्टर पर आधार कार्ड में संशोधन कराने का बहाना करके छात्राओं से छेड़खानी का आरोप लगा है। जानकारी होने पर परिजनों ने स्कूल जाकर हेड मास्टर को जूते-चप्पलों से पीटा। घायल अवस्था में हेड मास्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है।



थानाक्षेत्र के एक गांव के स्कूल के हेड मास्टर पर आरोप है कि दो दिन पहले स्कूल की दो नाबालिग छात्राओं को आधार कार्ड संशोधन कराने के बहाने अपने घर मीरानपुर कटरा ले गया। जहां दोनों के साथ छेड़खानी करने के बाद फतेहगंज पूर्वी छोड़ गया। छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। घटना का विरोध जताने पर हेड मास्टर भड़क गया। आरोप है कि हेड मास्टर जातिसूचक गंदी गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद छात्राओं की मां ने परिवार के लोगों को फोन कर स्कूल में बुला लिया। सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे लोगों ने हेड मास्टर को जूते-चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। छात्रा के पिता ने 112 पुलिस को सूचना दी। जिसके साथ थाना प्रभारी संतोष कुमार भी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। हेड मास्टर के सिर में खुली चोट आई है। ग्रामीणों का कहना है कि हेड मास्टर ने खुद ही दीवार में सिर मारकर चोट लगा ली है। पुलिस ने घायल हेड मास्टर को उपचार के लिए फरीदपुर सरकारी अस्पताल भिजवाया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।