05 March 2025

शिक्षिकाओं के उत्पीड़न की जांच कराएगी सरकार

लखनऊ। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज स्थित इंटर कॉलेज में शिक्षकाओं के उत्पीड़न की सरकार जांच कराएगी। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मंगलवार को विधान परिषद में यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर, 15 दिन में इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। रिपोर्ट में जिसे भी दोषी बताया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने यह मामला शून्यकाल में इस मामले को उठाया था।


ये भी पढ़ें - माध्यमिक-इन्हें तो मिल गयी OPS बेसिक हेतु मंथन चल रहा है जल्द ही बेसिक हेतु भी *कुछ लोगों का* (2005 से पूर्व वालों का) ऑर्डर आना चाहिए✅ सूत्र

ये भी पढ़ें - अटेवा प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु पुरानी पेंशन से आच्छादित हुए