लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित कर दी गई है। शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने इन शिक्षकों की सेवा शर्तों के बारे में सदन में सवाल उठाया था। इसके जवाब में गुलाब देवी ने कहा कि ऐसे विद्यालयों की संख्या 22,048 है और शिक्षकों की संख्या 2,24,525 है।
ये भी पढ़ें - यूपी के 74 महाविद्यालयों में फ्यूचर स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे
ये भी पढ़ें - कुछ अलग: गूगल भरोसे चलने वालों को बचाएगा एआई