शिक्षकों-कर्मचारियों की हुंकार, पुरानी पेंशन से कम कुछ नहीं मंजूर

 अटेवा बरेली के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने सांसद छत्रपाल गंगवार और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने ऐलान कर दिया कि उन्हें पुरानी पेंशन योजना से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। रविवार सुबह जिले के कोने-कोने से आए शिक्षक और कर्मचारी मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में जमा हुए। जिला संयोजक डॉ. मुनीष कुमार गंगवार ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में नहीं हैं। हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमें ओपीएस से आच्छादित नहीं कर देती है। 


ये भी पढ़ें - ARP चयन के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी

ये भी पढ़ें - आउटसोर्सिंग से पदों को भरने का विरोध

ये भी पढ़ें - यूपीआई लाइट से अब 1000 तक भुगतान

एक ही देश में दो तरह की पेंशन प्रणाली बिल्कुल न्यायोचित नहीं हैं। ज्ञापन कार्यक्रम में एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राजकीय नर्सेज संघ, टीचर्स सेल्फ केयर टीम, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश विबीटीसी, राजकीय शिक्षक संघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा, बेसिक उर्दू टीचर्स एसोसिएशन, सोम शिक्षक महासभा, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ आदि से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।