दरोगा की परीक्षा ऑफलाइन होगी, खेल कोटे से भर्ती में दस्तावेजों की जांच अप्रैल में

लखनऊ, । वर्ष 2023 में पुलिस विभाग के लिए निकली सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), एएसआई (लिपिक), एएसआई (लेखा),प्रोग्रामर ग्रेड -2 और कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा अब ऑफलाइन कराई जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही आएंगे। इसके लिए पिछले साल 19 जून को जारी हुए शासनादेश में वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा कराने की बात कही गई थी।



पुलिस भर्ती बोर्ड ने शुक्रवार को एक्स और अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि पहले जारी हुए शासनादेश में ऑनलाइन परीक्षा को ऑफलाइन परीक्षा पढ़ा जाए। दो साल पहले निकली सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम आ चुका है पर, उक्त पदों पर भर्ती परीक्षाएं अभी नहीं हो सकी थी। इनकी प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा की तारीख व अन्य जानकारी प्रवेश पत्र जारी करते हुए दी जाएंगी। अभ्यर्थी कोई जानकारी uppbpb.gov.in पर ले सकते हैं। भर्ती बोर्ड ने यह भी एक्स पर लिखा है कि सिपाही भर्ती में चयनित कई अभ्यर्थियों द्वारा बार-बार मेडिकल परीक्षा की तिथि बताने का अनुरोध किया जा रहा है पर मेडिकल परीक्षा बोर्ड नहीं कराता है। इसकी जिम्मेदारी चयनित जिले के सम्बन्धित पुलिस कमिश्नर अथवा एसपी के कार्यालय के जरिए कराई जाएगी।


खेल कोटे से भर्ती में दस्तावेजों की जांच अप्रैल में

पुलिस महकमे व पीएसी में आरक्षी और नागरिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर पदों पर कुशल खिलाडियों की सीधी भर्ती-2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच व खेल कौशल परीक्षण अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। इनमें सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित तिथि से 10 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।