दो शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

  

शाहजहांपुर। परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थिति चल रहे दो शिक्षकों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस देते हुए बीएसए ने शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिनों का समय भी दिया है। पुवायां क्षेत्र के मोहल्ला कुंचा निवासी हरजिंदर कौर निलंबित होने के बाद जून 2022 से लगातार बिना किसी की सूचना के विद्यालय से अनुपस्थिति चल रही हैं।


 बीएसए की ओर से पिछले साल आठ नम्बर नोटिस भेजा गया था, लेकिन कोई जबाव नहीं दिया गया। जिसके बाद इस साल फरवरी महीने में नोटिस दिया गया, लेकिन नोटिस का जबाव नहीं मिला। अब फिर से बीएसए ने सेवा समाप्ति का नोटो देते हुए 15 दिनों में जबाव देने को कहा है। 


इसी तरह मिर्जापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुनहरा के सहायक अध्यापक कपिल कुमार साथ जुलाई 2022 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति चल रहे हैं। बीएसए की ओर से कई बार शिक्षक को नोटिस देकर उपस्थिति होने को कहा गया, लेकिन कोई कोई उत्तर नहीं मिला। अब फिर से बीएसए ने नोटिस देकर 15 दिनों में स्वयं उपस्थिति होकर मोती का जबाव देने को कहा है। उक्त दोनों शिक्षकों को उपस्थित न होने पर सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।