संविदाकर्मियों के समायोजन की मांग

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान तैनात किए गए कर्मचारियों का समायोजन न किए जाने पर संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री, एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को पत्र भेजकर जल्द समायोजित किए जाने की मांग की है। प्रांतीय महामंत्री सच्चितानंद मिश्रा ने बताया कि समायोजन के संबंध में आदेश दिया जा चुका है, लेकिन कई जिलों के सीएमओ जानबूझकर परेशान कर रहे।

ये भी पढ़ें - अग्रिम टैक्स कटौती के लिए संभावित राशि 2025-26 हेतु

ये भी पढ़ें - म्युच्युअल ट्रांसफर स्पेशल, इस होगी यह व्यवस्था