राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के आठ छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के आठ छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता

बहरियाबाद - राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में क्षेत्र के पलिवार उच्च प्राथमिक विद्यालय के आठ छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इसमें विद्यालय के अदित्य यादव ने 140 अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अन्य सफल छात्र-छात्राओं में गोविंद कुशवाहा, नव्या कुशवाहा, सत्या कुशवाहा, विवेक कुशवाहा, रिया पुरी, तृषा कुमारी और आदित्य कुमार शामिल हैं।

सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अवदेश यादव, अशोक कुमार, ललजी कुशवाहा, विंध्याचल मोरी, रामदरश सिंह यादव, सरिता, रमेश, दिलशेर, अभिषेक आदि मौजूद थे।

147 अंक पाकर धोरिंद्र जिले में अव्वल
गाजीपुर - राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 का परिणाम घोषित हो गया है। गाजीपुर जिले की इस छात्रवृत्ति में उपलब्ध 184 सीटों के मुकाबले 182 सीटों पर प्रतियोगियों ने सफलता अर्जित की और 147 अंक प्राप्त कर धोरिंद्र कुमार जिले में अव्वल रहे हैं।

कुल 2668 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, इसमें 2266 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। छात्रवृत्ति परीक्षा में उपलब्ध 184 सीटों के मुकाबले जिले के प्रतियोगियों ने सफलता अर्जित करते हुए 182 सीटों के लिए क्वालीफाई किया।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिले में प्रथम स्थान पर सातवां विद्यालय रहा, जबकि दूसरे स्थान पर पलिवार उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र रहे।
शिवकुमार हेमंत राव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में परीक्षा 10 नवंबर 2002 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा कराई गई थी।