22 March 2025

राज्यकर्मियों को भी यूपीएस का विकल्प देने की तैयारी

 लखनऊ। राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र की तर्ज पर एकीकृत पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विकल्प चुनने का अवसर मिलेगा। एक अप्रैल से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये विकल्प खोल दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में लगभग 8 लाख राज्य कर्मचारियों को भी विकल्प चुनने का अवसर मिलेगा।





केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का नोटिफिकेशन बृहस्पतिवार को जारी कर दिया था। यूपीएस के नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। यूपीएस लागू होने के बाद जो कर्मचारी सरकारी सेवा में आएंगे, उन्हें यूपीएस का लाभ मिलेगा। वहीं इस नई पेंशन स्कीम को वे पुराने कर्मचारी भी चुन सकेंगे, जो एक अप्रैल, 2025 को सेवा में होंगे। एकीकृत पेंशन स्कीम के तहत जो नियम तय किए गए हैं, उसके तहत 25 साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने से ठीक पहले 12 महीनों के औसत मूल वेतन के 50 फीसदी के बराबर पेंशन मिलेगी।

ये भी पढ़ें - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खान एकेडमी द्वारा प्रस्तावित शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रथम क्वार्टर (अप्रैल 2025 जून 2025) के ऑनलाइन उन्मुखीकरण के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत सहायक उपकरण /यंत्र मद में धनराशि की लिमिट जारी किये जाने के सम्बन्ध में।

वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक यूपीएस को केंद्र में लागू होने के बाद ही यूपी में लागू किया जाएगा। राज्य सरकार के लगभग 8 लाख कर्मचारियों के पास यूपीएस और एनपीएस में से किसी एक को चुनने

का विकल्प मिलेगा।


नए कर्मचारी यूपीएस ही लेंगे, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। केंद्र ने इसे लागू करने की प्रक्रिया सितंबर 2024 में शुरू की थी, जो एक अप्रैल 2025 को प्रभावी होगी। यानी केंद्र को भी


यूपीएस लागू करने से पहले की प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं में सात महीने लगे। यूपी में भी इसे लागू करने पर न्यूनतम इतना समय लग सकता है।


अगर कोई केंद्रीय कर्मचारी यूपीएस के तहत पेंशन का लाभपाना चाहता है तो उन्हें पोर्टल पर यूपीएस का विकल्प चुनकर क्लेम फार्म भरना होगा। इस योजना के तहत कर्मचारी अपनी पेंशन के लिए 10 फीसदी योगदान देंगे। वहीं सरकार का योगदान बेसिक पे और महंगाई भत्ते की कुल राशि का 18.5 फीसदी हो जाएगा।



दस फीसदी की लड़ाई जारी रहेगी


एकीकृत पेंशन योजना उत्तर प्रदेश में भी लागू होनी चाहिए। लेकिन हमारा जो दस फीसदी पैसा कट रहा है, वह सेवा समाप्त होने पर जीपीएफ या अन्य किसी रूप में मिलना चाहिए। केंद्र ने पेंशन को शेयर मार्केट से बाहर निवेश करने की मांगों को स्वीकार किया है। किंतु दस फीसदी कटौती की राशि भी कर्मचारियों को दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। हरिकिशोर तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद


सिर्फ ओपीएस चाहिए

हमें पुरानी पेंशन के अलावा यूपीएस या कुछ और स्वीकार नहीं है। हम पुरानी पेंशन बहाली की अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। यूपीएस में 50 फीसदी पेंशन पाने के लिए 25 साल की न्यूनतम सेवा जरूरी है। यूपी में 40-42 साल में नौकरी पाने वाले को इसका लाभही नहीं मिलेगा। इसमें जीपीएफ, डीए देने जैसी कोई सुविधा नहीं शामिल की गई है। इसलिए यह स्वीकार नहीं है। अतुल मिश्रा, राष्ट्रीय उप महासचिव, इप्सेफ