बुखार के चलते प्रधानाध्यापक की मौत

 हसनपुर। ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय हीसखेड़ा में तैनात प्रधानाध्यापक की बुखार के चलते मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। गमगीन मौहाल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों के मुताबिक नगर के मोहल्ला राजपूत कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय रूपकिशोर त्यागी को बीते करीब 10 दिन से बुखार आ रहा था। नगर के निजी अस्पताल से उपचार के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ तो परिजन उन्हें मेरठ ले गए। मेरठ के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। 



शुक्रवार रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रूपकिशोर के परिवार में पत्नी व दो बेटी हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि रूपकिशोर त्यागी लगभग 20 किमी का सफर तय कर साइकिल से स्कूल आते-जाते थे। उमकी मौत की खबर लगते ही साथी शिक्षकों में शोक व्याप्त हो गया। वहीं सीएचसी अधीक्षक डा.ध्रुवेंद्र कुमार ने बुखार से मौत की जानकारी नहीं होने की बात कही।