लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत शुक्रवार को तैनात केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के पास परिचय पत्र नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज में निरीक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक को केंद्र पर कई खामियां मिलीं। डीआईओएस की ओर से केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस दिया गया है।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि सुबह की पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी व इंटरमीडिएट कंप्यूटर विषय की परीक्षा के दौरान सचल दलों ने 27 केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज में पाया कि केंद्र व्यवस्थपक व कक्षनिरीक्षक बिना परिचय पत्र के ड्यूटी करते मिले। निर्धारित प्रपत्र अधूरे मिले। अन्य खामियां भी मिलीं।
ये भी पढ़ें - चार साल के इंतज़ार के बाद, UPTET 2025 का नोटिफिकेशन अप्रैल के अंत तक जारी होने की संभावना
ये भी पढ़ें - मानव संपदा पोर्टल पर सेवा पुस्तिका अपडेट करने की संपूर्ण प्रक्रिया